दूर से पूछोगे हाल, तो अच्छा ही बताएँगे
आओगे थोड़ा पास, तो दिल खोल के दिखाएँगे
नज़रो से करोगे सवाल, तो हर ज्वाब सुनाएंगे
बनोगे मेरे हमराज, तो उम्र भर साथ निभाएँग
कभी होगे हमसे नाराज, तो हम ही मनाएँगे
गाओगे हमारे साथ, तो रोज महफ़िल जमाएँगे
कुछ पल भी रहो साथ, तो पैमाने छलकाएगे
इक वादा कर दो आज, की हम वफ़ा निभाएँगे
जाओगे हमसे दूर, तो बहुत याद आएँगे
रहोगे हमारे साथ, तो कभी ना छोड़ पाएँगे
छू लोगे गर साँसों से, तो ख़ुशबुएँ महकाएँगे
थोड़ा भी कर लो प्यार, तो मर ही जाएँगे
Visitors: 73