Posted inKavita Philosophy (Aadhi Haqeeqat) इस भरी दुनिया में Posted by Bhuppi Raja October 26, 2021No Comments इस भरी दुनिया में इस भरी दुनिया में तू किधर जाएगाहोगा ख़ुदा से दूर तो बिखर जाएगा, ख़ुदा सामने होगा जब भी आवाज़ देतेरी परछायी बन चलेगा जिधर जाएगा देगा तुझे भी सांसे चाहे उसे न मानमाना तो रूहानियत से तू भर जाएगा गुनाह उम्र भर के वो माफ़ कर देगाजब तेरा रास्ता उसके दर जाएगा सर झुका देगा जब उसकी रज़ा में तूहर सहरा से तू हँसकर गुज़र जाएगा सजदे मे उठा देगा जब तू हाथ अपनेउसकी रहमतों से लबालब भर जाएगा जन्नत नसीब होगी ‘राजा’ उसके करम सेजब ये दुनिया छोड़ उसके घर जाएगा हर इल्ज़ाम तेरे सर से उतर जाएगाहर सैलाब तेरी ज़िन्दगी से गुज़र जाएगाK036 Post navigation Previous Post तू मेरे संग हैNext Postसमय