ज़िन्दगी तू क्यूँ रेत बन गयीमैं जब-जब तुझे अपनी मुठ्ठी में भरकर मनचाहा आकार देना चाहता हूंतू रीत जाती है क्या मेरा तुझपर इतना भी अधिकार नहींकी तुझे जिसे मैंने जन्म से लेकर अब तक अपने कमजोर कांधो पर ढोया है उसे एक बारसिर्फ एक बार अपने मनचाहे आकार में डाल सकू
Visitors: 55