Posted inGhazal/Nazm हाल-ए-दिल किससे Posted by Bhuppi Raja March 1, 1998No Comments हाल-ए-दिल किससे हाले-दिल कहें किससे वो बतलाए तोख़्यालों मे जो है वो सामने आए तोसितारे सारे मदहोश हो जाएँगेचाँद बादलों का नक़ाब हटाए तोगाल गुलाबी आसमां के हो जाएँगेकभी बेखयाली मे वो शरमाए तोफ़ना हो जायेंगे उन आँखों मे खोकरकभी हमसे नज़रें वो मिलाए तोना लौटेंगे हम कभी उनके दर सेकभी मुझे अपने पास वो बुलाए तो सुना देंगे उन्हें इस दिल की दास्तांकभी हाल-ए-दिल वो पूछने आए तोदर्द सब उनके पल मे फ़ना हो जाएंगेकभी दर्द दिल अपना वो दिखलाए तोG035 Post navigation Previous Post मिला न प्यारNext Postअब आ भी जा