तुम जैसा जहां में कोई सितमगर न होगा
मगर हम जैसा भी कोई करमगर न होगा
तुम्हें नामावर तो मिल जाएंगे बहुत
मगर हम जैसा कोई मुनावर न होगा
हम तो मिट जाएंगे तेरी बेवफाई मै रो रो
तुझे तो ये बहाना भी मयस्सर न होगा
तोड़कर हर उम्मीद मेरी जा रहे हो
तुम जैसा जहां में कोई बेकदर न होगा
दोस्ततो मिल जाएंगे यहाँ बहुत तुमको
मगर हम जैसा कोई दिलबर ना होगा
याद तो आयेंगे उस दिन हम तुमको बहुत
जब तुम्हारे पास कोई रहबर ना होगा
खुद ही कत्ल करके खुदhi फैसला सुनादे
मुन्सिफ़ तो तुमसा कोई मुकर्रर न होगा
*दिलावर- साहसिक बहादुर
*नामावर- विख्यात प्रसिद्ध
*मुनावर- चमकदार
*मुकर्रर- जो ठहराया गया हो । तय किया हुआ । निश्चित ।
G061
Visitors: 9