Posted inGhazal/Nazm तूने मुझे इक बार Posted by Bhuppi Raja March 3, 1999No Comments तूने मुझे इक बार तूने मुझे एक बार तोआजमाया होता तेरी आंखों में मेरा प्यार तो आया होता काट लेता मैं ये ज़िंदगी तेरी यादों के सहारे तू कभी तसव्वुर में तो आया होता लहू अपना बिखेर देता आसमानों पे तूने कासिद से पैगाम तो भिजवाया होता उम्र भर कांटो पे चल कर तुझे ढूंढतामिलेंगे कभी ये भरोसा तो दिलाया होता तेरे हर अल्फाज पे यकीं मुझको होतातूने कभी कोई वादा तो निभाया होता हमारे सीने मे कुछ और ही रूह धड़कती तूने कभी अपना हाथ तो बढ़ाया होताG055 Post navigation Previous Post आज इतनी इनायतNext Postकिसी का प्यार