Posted inGhazal/Nazm तुम्हें हमसे प्यार Posted by Bhuppi Raja January 19, 2001No Comments तुम्हें हमसे प्यार तुम्हें हमसे प्यार हो न हो हमें तो हैतुम्हें इन्तज़ार हो न हो हमें तो है हम तुम्हारे हैं तुम्हारे ही रहेंगे सदातुम्हें ऐतबार हो न हो हमें तो है यें ज़िन्दगी बेंज़ार है तुम्हारे बिनातुम्हें इकरार हो न हो हमें तो है तुम्हारा साथ है छाँव कड़ी धूप मेंतुम्हें प्यारा-यार हो न हो हमें तो है करते है हम मुहब्बत तुमसे ही मगरतुम्हें इज़हार-ए-यार हो न हो हमें तो हैG037 Post navigation Previous Post हाले दिलNext Postतू ना चाहे मुझे