तुम्हें हमसे प्यार

तुम्हें हमसे प्यार

तुम्हें हमसे प्यार हो न हो हमें तो है

तुम्हें इन्तज़ार हो न हो हमें तो है

 

हम तुम्हारे हैं तुम्हारे ही रहेंगे सदा

तुम्हें ऐतबार हो न हो हमें तो है

 

यें ज़िन्दगी बेंज़ार है तुम्हारे बिना

तुम्हें इकरार हो न हो हमें तो है

 

तुम्हारा साथ है छाँव कड़ी धूप में

तुम्हें प्यारा-यार हो न हो हमें तो है

 

करते है हम मुहब्बत तुमसे ही मगर

तुम्हें इज़हार-ए-यार हो न हो हमें तो है

G037

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *