Beti ki pukar, Best hindi poetry, best kavitayen in hindi, best shayari in hindi, love quotes, sayari in hindi, love shayari, inspirational quotes

बेटी की पुकार

क्यूँ हिला देते हो
मेरी अंतरात्मा को झिंझोड़कर
क्यूँ सजा देते हो
मेरे रिसते ज़ख्मो को निचोड़कर
क्यूँ प्रेरित करते हो
मुझे हर पल मरने के लिए
क्यूँ जलाते हो मेरी होली
मौसम बदलने के लिए
क्यूँ सुनाते हो ताने
मुझे बचपन से जवानी तक
क्यूँ उड़ा देते हो
मेरी हसीं के भी रंग
क्यूँ नहीं देखने देते
भोर के सुनहरे रंग
क्यूँ नहीं दौड़ने देते
खुले आसमां के संग
क्यूँ दबाते हो
मेरी कुंवारी उमंगो की तरंग
क्यूँ लगाते हो नुमाइश मेरी
चाय के प्यालों के संग
क्यूँ समझते हो मुझे
पराया धन- पराया धन
क्यूँ भेज देते हो
फिर किसी दुहजु के संग

क्यूँ करते हो मेरा अंत
अनचाही अग्नि के संग

 

मैं बेटी ही सही
हूँ तो तुम्हारे ही जिस्म का हिस्सा
जिसे जितना ज़ख़्मी करोगे
उतना ही दर्द पाओगे
मैं मर गयी तो
इस धरा पर
इन्सानियत तो क्या
इंसान भी ना पाओगे

 

हँसने दो मुझे, मुस्कुराने दो
अपनी ही
एक प्यारी सी दुनिया बसाने दो
जिसमे मैं एक गहरी सांस ले सकूँ
अपने अरमानों के संग जी सकूँ
ज़िन्दगी भर कुल्लाचें भर सकूँ
और अपने महबूब की बाहों मे मर सकूँ

 

मुझे पढ़ाओ तो सही
मैं भी जहाज चला सकती हूँ
चाँद पर जा सकती हूँ
खेल में मेडल ला सकती हूँ
हर क्षेत्र में नाम कमा सकती हूँ
तुम्हें गौरव दिला सकती हूँ
देश का नाम बड़ा सकती हूँ
देश के लिए शीश कटा सकती हूँ

मुझे भी जिन्दा रहने का हक़ है
मुझे कोख में मत मारो
मुझे दूध में मत डुबाओ
मुझे दहेज़ के नाम पे मत जलाओ
मैं तुम्हारी ही बेटी हूँ…

 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

K020

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *