Posted inNazm आज यहाँ हर शख़्स Posted by Bhuppi Raja December 31, 2024No Comments आज यहाँ हर शख़्स शराबी हो जाएगाउसका हर अन्दाज़ नवाबी हो जाएगा पढ़ लो अपना प्यार यार की ही आँखों मेंवरना उसका प्यार किताबी हो जाएगा आज ये बरसात भिगो ही दे तन-मन कोभीगा मेरा यार शबाबी हो जाएगा भर लो अपना यार तुम प्यार से बाहों मेंभूला उसका प्यार जवाबी हो जाएगा छू लो अपना यार तुम प्यार की नज़रों सेचेहरा वो महताब गुलाबी हो जाएगा *शबाबी- यौवन काल जवानी।*महताब- चाँद Visitors: 11 Post navigation Previous Post उसने रखा हैNext Postसूरज चाँद सितारे