हर ख्वाब हकीकत नहीं होता
हर हकीकत ख्वाब नहीं होती
जिन्दगी में कुछ ऐसे लम्हे आते हैं
जब कुछ ख्वाब तो हकीकत बन जाते हैं
और कुछ ख्वाब, ख्वाब ही रह जाते हैं
खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनके ख्वाब, ख्वाब नहीं रहते
हकीकत हो जाते हैं
मैं भी ख्वाब देखता हूँ
लेकिन छोटे-छोटे
क्यूँकि मैं
अपनी छोटी सी दुनिया का
एक छोटा सा इंसान हूँ
क्यूँकि मेरी दुनिया
बहुत छोटी सी है
जिसमें बड़े ख्वाब के लिए
कोई जगह नहीं
मेरा एक छोटा सा ख्वाब
ज़िन्दगी का मध्य बिंदु
एक अंत
एक नई शुरुआत
मेरे प्यार के साथ
मेरे प्यार के नाम
आज हमारे मिलन का दिन है
वही ख्याल, वही ख्वाब
जो हकीकत बना
मेरे सामने है
इसे मैं अपने प्यार के
मिलन का दिन कहके
छोटा नहीं करना चाहता
क्यूँकि ख्वाब तो
अक्सर आता है
और यह ख्वाब
ज़िन्दगी में सिर्फ
एक बार ही देखा जाता है
आज ज़िन्दगी का वही प्यारा दिन है
एक अंत
एक नई शुरुआत
मेरे प्यार के साथ
मेरे प्यार के नाम
यह एक ख्वाब ही नहीं
उस में छिपा जन्म है
एक नई शुरुआत का
अपने प्यार का
ज़िन्दगी के मध्य बिंदु से
अंत के बाद का
आज ज़िन्दगी की इस
नई शुरुआत पर
मैं अपने प्यार को
ना तो सुनहरे भविष्य का
कोई वचन देता हूँ
और ना ही उसे कोई
हंसी ख्वाब दिखलाता हूँ
आज के दिन मैं
पूर्ण आत्मविश्वास के साथ
अपने प्यार को
यह विश्वास दिलाता हूँ
कि हमारे प्यार का
भविष्य प्यारा होगा
यहि आज हमारी
ज़िन्दगी के मध्य बिंदु से
अंत के बाद कि
एक नई शुरुआत है
मेरे प्यार को
मेरे प्यार की
हमारे मिलन की
प्यारी-प्यारी शुभकामनाएं…