Posted inGhazal/Nazm दिल में तेरे Posted by Bhuppi Raja April 1, 2000No Comments दिल में तेरे दिल मे तेरे बता क्या हैहमसे हुई खता क्या है क्यूँ बुझे-बुझे से रहते हो बोलो न वजह क्या है दर्द है तो बयां कर दोसोचेंगे हम दवा क्या है आँखों में नमी सी क्यों हैकह भी दो हुआ क्या है तेरे अपने हैं हम गैर नहींदरमियां हमारे छुपा क्या है कहो तो फ़ना हो जाएं हमबोलो तो सजा क्या है दिल मे बेवफाई नहीं हमारेतुमसे सीखी वफ़ा क्या हैG031 Post navigation Previous Post उसने रखा हैNext Postकौन कहता है